प्रभात इंडिया न्यूज़, लौरिया।
लौरिया थाना क्षेत्र के प्रभु चौक पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 40.86 लीटर विदेशी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई उस समय की गई जब प्रभु चौक के पास संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच के दौरान एक महिला के पास मौजूद ट्रॉली, बैग और बोरा की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में ऑफिसर चॉइस ब्रांड की टेट्रा पैक विदेशी शराब कुल 227 पीस बरामद की गई, जिसकी कुल मात्रा 40.86 लीटर बताई गई है। गिरफ्तार महिला की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत मड़ीपुर गांव निवासी सुमन राम की 35 वर्षीय पत्नी रीना कुमारी के रूप में हुई है। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि बरामद विदेशी शराब के मामले में महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके विरुद्ध मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है तथा न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की प्रक्रिया जारी है।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है, वहीं प्रशासन ने अवैध शराब के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।

