सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता रथ को दिखाई गई हरी झंडी, जिलेभर में चलेगा अभियान

प्रभात इंडिया न्यूज़ | शशि कुमार

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को जिलाधिकारी श्री तरनजोत सिंह ने समाहरणालय परिसर से सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह जागरूकता रथ जिले के विभिन्न हाट-बाजारों, गांवों एवं पंचायतों में भ्रमण कर आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण संदेश देगा। रथ के माध्यम से हेलमेट एवं सीटबेल्ट के उपयोग, निर्धारित गति सीमा के पालन, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के प्रयोग से बचाव, यातायात संकेतों के पालन तथा सुरक्षित ड्राइविंग से संबंधित जानकारी का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री तरनजोत सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का सबसे प्रभावी उपाय यातायात नियमों का ईमानदारी से पालन करना है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व भी है। हेलमेट और सीटबेल्ट का प्रयोग, ओवरस्पीडिंग से बचाव, शराब पीकर वाहन न चलाना तथा यातायात नियमों का पालन कर कई अनमोल जानें बचाई जा सकती हैं।

जिलाधिकारी ने आमजन से अपील की कि सड़क दुर्घटना की स्थिति में घायल व्यक्ति की तत्काल सहायता करें, क्योंकि समय पर की गई मदद किसी की जान बचा सकती है। साथ ही उन्होंने सुरक्षित, स्वच्छ एवं जिम्मेदार सड़क संस्कृति विकसित करने पर बल दिया।

जिला परिवहन पदाधिकारी सुश्री रितु रानी ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार 7 जनवरी से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इस दौरान जिलेभर में जागरूकता रैली, शपथ कार्यक्रम, प्रचार-प्रसार अभियान सहित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई। सभी ने बिना हेलमेट दोपहिया वाहन न चलाने, बिना सीटबेल्ट चारपहिया वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने, तेज गति एवं लापरवाही से वाहन न चलाने तथा समाज को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री राजीव रंजन सिन्हा, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री अनिल कुमार सिन्हा, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राकेश कुमार, वरीय उप समाहर्ता श्रीमती नगमा तबस्सुम, सुश्री ज्योति रानी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *