प्रभात इंडिया न्यूज़ | अजय गुप्ता, भीतहां

भीतहां प्रखंड में संचालित फॉर्मर रजिस्ट्री एवं केवाईसी कैंप की जमीनी हकीकत जानने के लिए अंचलाधिकारी मनोरंजन शुक्ला ने गुरुवार को चिलवनिया पंचायत के रेडहा एवं डीही पकड़ी पंचायत में चल रहे कैंपों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कैंप में तैनात राजस्व कर्मियों से कार्य प्रगति की जानकारी ली और प्रक्रिया में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए।

निरीक्षण के क्रम में सीओ ने कैंप में संधारित अभिलेखों की बारीकी से जांच की तथा स्पष्ट कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि फॉर्मर रजिस्ट्री और केवाईसी कार्य पारदर्शी एवं सुचारू रूप से संपन्न कराया जाए।कैंप में मौजूद किसानों एवं ग्रामीणों से अंचलाधिकारी ने सीधे संवाद किया और फॉर्मर रजिस्ट्री तथा केवाईसी की अनिवार्यता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समय पर केवाईसी नहीं कराने पर किसान सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हो सकते हैं, इसलिए सभी पात्र किसानों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर प्रक्रिया पूर्ण करनी चाहिए।उल्लेखनीय है कि फॉर्मर रजिस्ट्री एवं केवाईसी विशेष अभियान 6 जनवरी से 9 जनवरी तक चलाया जा रहा है। अभियान में विभागीय कर्मियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों की भी सक्रिय भागीदारी देखी जा रही है, जिससे किसानों में जागरूकता बढ़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *