31500 रुपये, बाइक और 4 किलो गांजा बरामद।

नौशाद अहमद, प्रभात इंडिया न्यूज़, लौरिया।

लौरिया थाना क्षेत्र में 8 नवम्बर को हुई महिला लूटकांड की घटना का पुलिस ने खुलासा कर बड़ी सफलता अर्जित की है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से 31500 रुपये नकद, लूट में इस्तेमाल बाइक तथा चार किलो गांजा बरामद किया है।
मामले के अनुसार लखनपुर निवासी सिकंदर साह की पत्नी उर्मिला देवी 50000 रुपये लेकर लौरिया चनपटिया मुख्य मार्ग से गुजर रही थीं। जिरिया पुल के पास पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन्हें रोककर रुपये छीन लिए और फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर जांच तेज कर दी।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जे.पी. सिंह ने बताया कि जांच के दौरान सूचना मिली कि लूट में शामिल युवक रकम खर्च करने की फिराक में हैं।
गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस टीम ने दो लोगो को गिरफ्तार कर दोनों से पूछताछ की,दोनों ने अपराध स्वीकार लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के गोबरधाना गांव निवासी शकलदेव प्रसाद के 19 वर्षीय पुत्र गोलडु कुमार व संजय साह के 21 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार गोलडु का आपराधिक इतिहास भी रहा है और वह पूर्व में कई मामलों में संलिप्त रहा है। बरामद गांजा को देखते हुए पुलिस को शक है कि आरोपी नशीले पदार्थों की तस्करी में भी सक्रिय थे। दोनों को न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया है।
छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा, एसआई जयशल कुमार, एसआई निशी कुमारी सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस का कहना है कि ऐसे अभियान से अपराधियों पर लगाम कसने में मदद मिलेगी और क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *