नौशाद अहमद, प्रभात इंडिया न्यूज़,लौरिया।

बेतिया जिले के विभिन्न एलपीजी कंपनियों के डीलरों की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को लौरिया में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता श्रेया इंडेन सर्विस के डीलर अखिल पाण्डेय ने की। बैठक में डीलरों ने घरेलू गैस सिलेंडरों के बढ़ते व्यावसायिक उपयोग पर चिंता व्यक्त की और इसे अनुचित बताया। इसके रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाने पर सहमति बनी। साथ ही डीलरों ने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे गैस सिलेंडर की डिलीवरी बुकिंग और डीएसी कोड के माध्यम से ही प्राप्त करें। गैस के सुरक्षित उपयोग पर भी विस्तृत चर्चा हुई। उपस्थित डीलरों ने कहा कि उपभोक्ताओं को जागरूक करना अत्यंत जरूरी है, ताकि किसी तरह की दुर्घटना या परेशानी से बचा जा सके। बैठक में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, ई-केवाईसी और उपभोक्ता शिकायतों के त्वरित समाधान पर भी विशेष ध्यान दिया गया।
डीलरों ने यह भी विचार किया कि ग्राहकों की सुविधा बढ़ाने और सेवा में सुधार के लिए और कौन-कौन से कदम उठाए जा सकते हैं, जिससे उपभोक्ताओं को गैस से संबंधित कोई परेशानी न हो। बैठक में हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोलियम के कई डीलर मौजूद थे, जिनमें श्रेया इंडेन के प्रोपराइटर अखिल पाण्डेय, प्रज्ञा गैस सर्विस, राधिका ज्योति, सम्राट गैस सर्विस, गुंजन इंडेन, सौम्या एचपी गैस, रूबी गैस सर्विस, चौतरवा गैस सर्विस, सोना इंडेन, जगदीशपुर इंडेन, रश्मी एचपी सर्विस सहित अन्य डीलर शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *