नौशाद अहमद, प्रभात इंडिया न्यूज़,लौरिया।
लौरिया–बगहा मुख्य मार्ग (NH-727) के चटकल चौक पर सोमवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतनी तेजी से हुआ कि आसपास के लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घटना की सूचना मिलते ही एनएच एम्बुलेंस मौके पर पहुँची और घायलों को तत्काल लौरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहाँ चिकित्सक डॉ. जीतेन्द्र काजी ने दोनों की नाजुक स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेतिया स्थित जीएमसीएच रेफर कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक तेज रफ्तार में थी और चटकल चौक के पास अचानक सामने आए अवरोध के कारण संतुलन बिगड़ गया, जिससे यह दुर्घटना हो गई। दोनों घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
