एसडीएम का औचक निरीक्षण, NH-727 को ट्रेलर-मुक्त करने का निर्देश।
नौशाद अहमद, प्रभात इंडिया न्यूज़, लौरिया
निरिक्षण करने पहुंचे एसडीएम नरकटियागंज
लौरिया में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और NH-727 पर लगने वाले जाम को खत्म करने के लिए प्रशासन ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। एसडीएम नरकटियागंज सूर्य प्रकाश गुप्ता ने शाम के समय लौरिया नगर के प्रमुख मार्गों का औचक निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था का विस्तृत मूल्यांकन किया। उनके साथ लौरिया अंचल अधिकारी नीतेश कुमार सेठ भी मौजूद रहे।
चीनी मील प्रशासन से बात करते एसडीएम और सिओ
निरीक्षण दल लौरिया मुख्यालय चौक,प्रभु चौक, ब्लॉक चौक, बंगाली चौक, नन्दनगढ़ चौक होते हुए एचपीसीएल चीनी मिल तक पहुंचा और पूरे रूट का बारीकी से जायजा लिया। एसडीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि NH-727 पर किसी भी परिस्थिति में गन्ना लदे ट्रेलर खड़े नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हाईवे पर ट्रेलर की अवैध पार्किंग से जाम एवं दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए सड़क को पूरी तरह ट्रेलर-मुक्त रखना प्रशासन की प्राथमिकता है।
एसडीएम ने चीनी मिल प्रबंधन को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि गन्ना आपूर्ति के दौरान वाहन संचालन सुचारु रहे और सभी ट्रेलर मिल परिसर के अंदर ही व्यवस्थित तरीके से लगाए जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सड़क किनारे मौजूद अवैध अतिक्रमण यातायात में बाधा और दुर्घटनाओं का बड़ा कारण हैं, इसलिए इन्हें तुरंत हटाया जाए। निर्धारित समयसीमा में अतिक्रमण न हटाने पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों और वाहन चालकों से प्रशासन ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की, ताकि क्षेत्र में सुरक्षित, सुचारु और निर्बाध यातायात व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। औचक निरीक्षण के समय चीनी मिल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति से कार्रवाई और भी प्रभावी रही।
यह कदम लौरिया में सुरक्षित यातायात और हादसा-मुक्त वातावरण स्थापित करने की दिशा में प्रशासन के मजबूत संकल्प को दर्शाता है।
