बदमाशों ने छीनी बाइक, ₹22,700 नकद और मोबाइल, हालत गंभीर
प्रभात इंडिया न्यूज़ | लौरिया।लौ
रिया थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात अपराधियों ने बेखौफ होकर एक सीएससी कर्मी पर जानलेवा हमला कर लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। बहुअरवा पंचायत निवासी विकास मिश्रा को तीन बदमाशों ने निशाना बनाते हुए चाकू से गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और उनकी बाइक, ₹22,700 नकद व मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए।जानकारी के अनुसार तीनों बदमाश एक ही बाइक पर सवार थे और काफी दूर तक विकास मिश्रा का पीछा करते रहे। सौराहा माई स्थान के पास पहुंचते ही अपराधियों ने ओवरटेक कर उन्हें जबरन रोका और मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद दोनों जांघों में चाकू से कई वार कर उन्हें लहूलुहान कर दिया।
घटना के बाद घायल अवस्था में सड़क पर पड़े विकास मिश्रा को ग्रामीणों ने देखा और तत्काल सहायता पहुंचाई, जिससे उनकी जान बच सकी। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुधवार को पीड़ित ने लौरिया थाना में तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा किया जाएगा।
