
लौरिया थाना पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसने के तहत गुरुवार को एक युवक को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार गोनौली डुमरा पंचायत के परोराहा निवासी भीखम यादव का पुत्र ओमप्रकाश यादव पुलिस छापेमारी के दौरान पकड़ में आया। लौरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि ओमप्रकाश के पास से एट पीएम फ्रुटी ब्रांड की तेरह बोतलें बरामद की गईं। पूछताछ में उसके शराब व्यापार से जुड़े होने के संकेत मिलने पर उसे हिरासत में लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने आरोपी को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायालय में पेश कर दिया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।
