प्रभात इंडिया न्यूज़, लौरिया।
नगर पंचायत लौरिया के कार्यपालक अधिकारी (इओ) दिनेश पुरी ने गुरुवार को अवर निबंधन कार्यालय का अस्थायी प्रभार ग्रहण करते ही तेजी से कामकाज शुरू कर दिया। प्रभार मिलने के बाद इओ ने बताया कि उन्हें यह जिम्मेदारी दो दिनों के लिए दी गई है। इस अवधि में सभी निबंधन कार्यों को समयबद्ध, पारदर्शी और सुचारु ढंग से निपटाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सभी प्रक्रियाएँ प्राथमिकता पर पूरी की जाएँ। प्रभार ग्रहण के पहले ही दिन इओ दिनेश पुरी ने आधा दर्जन से अधिक निबंधन मामलों का निष्पादन कराया। स्थानीय लोगों ने बताया कि अतिरिक्त प्रभार मिलने से कार्यालय की कार्यशैली में तेजी और पारदर्शिता आने की उम्मीद बढ़ी है। इओ ने आश्वस्त किया कि निबंधन कार्यालय में आने वाले हर आवेदक के कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी तथा दस्तावेजी या तकनीकी देरी को यथासंभव कम किया जाएगा। दो दिनों के इस प्रभार के साथ क्षेत्र में सकारात्मक माहौल बना है और लोगों को विश्वास है कि निबंधन कार्यों में गति और शुचिता दोनों बढ़ेंगी।
