प्रभात इंडिया न्यूज़, लौरिया।
बथवरिया थाना क्षेत्र के मकरी गाँव में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहाँ ट्रैक्टर के नव फारा की चपेट में आने से तीन वर्षीय रोशन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। रोशन, कृष्णा साह का पुत्र बताया गया है। हादसे के तुरंत बाद परिजन उसे लौरिया सीएचसी लेकर पहुँचे, जहाँ डॉ. कौशल किशोर ने बच्चे की नाजुक स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया। घटना की सूचना फैलते ही गाँव में सनसनी फैल गई और लोग घरों से बाहर निकल आए। मासूम की गंभीर स्थिति को लेकर परिवार सहित ग्रामीण चिंतित हैं और उसके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
