नौशाद अहमद, प्रभात इंडिया न्यूज़, लौरिया।
पडोराहा–डुमराभाट मुख्य सड़क पर बुधवार को बड़ा हादसा तब हुआ, जब ईंटों से भरी एक ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली नव-निर्मित पुलिया पर चढ़ते ही धंस गई। अत्यधिक भार के चलते पुलिया का ढांचा टूट गया, जिसके बाद सड़क पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया।
घटना के बाद ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जुटे। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद ट्रॉली से ईंटें उतारकर ट्रैक्टर को किसी तरह बाहर निकाला गया। हालांकि पुलिया ध्वस्त हो जाने से सड़क अब पूरी तरह बंद है और लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर ट्रैक्टरों में चार हजार से अधिक ईंटें लादकर चलाया जाता है, जिससे ओवरलोडिंग दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बन रही है। उनका आरोप है कि नई बनी पुलिया भी इसी लापरवाही का शिकार हो गई।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और क्षतिग्रस्त पुलिया की तत्काल मरम्मत कर सड़क यातायात बहाल कराने की मांग की है।
