(प्रभात इंडिया न्यूज़ डेस्क बिहार पिंटू कुमार रौनियार)
प. चंपारण समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी श्री तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार में जिलेभर से आए फरियादियों की 35 शिकायतों पर सुनवाई की गई। कई शिकायतों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया, जबकि अन्य मामलों को संबंधित विभागों को समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश के साथ भेजा गया।डीएम ने अधिकारियों को हर शिकायत का तेज, पारदर्शी और संवेदनशीलता के साथ निपटारा करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में राजस्व, शिक्षा, आपूर्ति, आवास व स्वास्थ्य से जुड़े मामले प्रस्तुत किए गए। मौके पर उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिन्हा, अनिल कुमार सिन्हा, मासूम अंसारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
