प्रभात इंडिया न्यूज़ | शशि कुमार

पश्चिम चम्पारण में प्रशासनिक नेतृत्व का नया अध्याय शुरू हो गया है। गुरुवार को भा.प्र.से. अधिकारी तरनजोत सिंह ने समाहरणालय बेतिया में जिला पदाधिकारी के रूप में विधिवत पदभार ग्रहण किया। पदभार संभालते ही उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का वास्तविक लाभ समाज के हर तबके तक पहुंचाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

🔹 टीम भावना से विकास को नई गति देने की तैयारी – पदभार संभालने के बाद जिलाधिकारी ने जिले के सभी प्रमुख पदाधिकारियों से मुलाकात कर चल रही योजनाओं, विकास परियोजनाओं और विभागीय कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वे सभी विभागों की कार्यप्रणाली का गहन अध्ययन कर प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक प्रभावी और जनहितकारी बनाएंगे।जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जनहित से जुड़े किसी भी कार्य में अनावश्यक देरी नहीं होनी चाहिए। सभी योजनाएँ और परियोजनाएँ निर्धारित समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरी की जाएं ताकि जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

🔹 सरकारी प्राथमिकताओं को शिद्दत से धरातल पर उतारना होगा – तरनजोत सिंह ने कहा कि जिले के विकास में टीम भावना अत्यंत आवश्यक है। सभी विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ यह सुनिश्चित करना होगा कि सरकार की प्राथमिकताएँ तेज गति से धरातल पर लागू हों। उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम चम्पारण की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान उन्हें गर्व का अनुभव कराती है और जिले को नई ऊंचाइयों तक ले जाना उनका लक्ष्य है।

🔹 वरिष्ठ अधिकारियों ने किया स्वागत

पदभार ग्रहण के दौरान कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे—उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, अपर समाहर्ता राजीव रंजन सिन्हा, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) कुमार रविन्द्र, अपर समाहर्ता-सह-लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, नगर आयुक्त बेतिया लक्ष्मण तिवारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार, डीआरडीए निदेशक अरुण प्रकाश, विशेष कार्य पदाधिकारी सुजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।सभी अधिकारियों ने नए जिला पदाधिकारी का स्वागत करते हुए जिले के विकास कार्यों में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *