
लौरिया पुलिस ने क्षेत्र में गश्ती के दौरान अवैध हथियार के साथ एक युवक को दबोचकर बड़ी सफलता हासिल की। गिरफ्तार युवक की पहचान मठिया गांव निवासी श्यामजी यादव के पुत्र बिट्टू कुमार यादव के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि गश्ती टीम ने संदिग्ध गतिविधि देख युवक को रोककर पूछताछ की। तलाशी में उसके कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद हुआ। हथियार रखने के संबंध में युवक कोई वैध या संतोषजनक जानकारी नहीं दे सका, जिसके चलते उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने बरामद अवैध हथियार के आधार पर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। आवश्यक कागजी कार्रवाई पूर्ण करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजकर अदालत में प्रस्तुत किया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में अवैध हथियारों और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा ऐसे अभियान निरंतर चलाए जा रहे हैं।
