नौशाद अहमद, प्रभात इंडिया न्यूज़, लौरिया।
लौरिया–बगहा राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-727) पर गन्ना लदी ट्रैक्टर–ट्रॉलियों की लम्बी कतारों के कारण तीसरे दिन भी भीषण जाम की स्थिति बनी रही। लगातार जाम से राहगीर, यात्री, महिलाएं और बुजुर्ग भारी परेशानी झेल रहे हैं। छोटे-बड़े वाहन घंटों तक रेंग-रेंगकर चलने को मजबूर हैं।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि एचपीसीएल चीनी मिल के केन विभाग द्वारा क्षमता से अधिक चलान जारी करने से ट्रॉलियों का दबाव बढ़ गया है। गन्ना उतारने की प्रतीक्षा में ट्रैक्टर–ट्रॉलियां सड़क पर ही खड़ी रहती हैं, जिससे हर साल की तरह इस बार भी गंभीर जाम की नौबत आ गई है।
लगातार तीन दिनों से जारी जाम का सबसे बड़ा असर आपातकालीन सेवाओं पर पड़ रहा है। एंबुलेंसें घंटों फंसी रहीं, जबकि विवाह सीजन के चलते बारात व अन्य कार्यक्रमों में जा रहे लोगों को भी जाम में लंबा समय बिताना पड़ा।
मामले पर एचपीसीएल चीनी मिल के महाप्रबंधक से संपर्क नहीं हो सका। हालांकि मिल के एक अधिकारी ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि जाम को पूरी तरह समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम लगातार जाम हटाने में जुटी है और एचपीसीएल प्रबंधन को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि ट्रैक्टर–ट्रॉलियां सड़क पर कतारबद्ध न लगें। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही यातायात सामान्य हो जाएगा।
