नौशाद अहमद, प्रभात इंडिया न्यूज़,लौरिया।
लौरिया थाना क्षेत्र में मंगलवार को विद्युत विभाग ने विशेष जांच अभियान चलाकर बड़े पैमाने पर बिजली चोरी का खुलासा किया। विभाग की टीम ने लीपनी, व्यासपुर, सहुआटांड़, सिकटा, सिसई, लाकड़, पराउटोला, तीनगछुली व लोहरपटिया सहित कई गांवों में एक साथ छापेमारी की। इस दौरान 22 उपभोक्ताओं को बिजली के पोल में टोंका लगाकर अवैध रूप से बिजली उपयोग करते हुए पकड़ा गया। जांच में इनके पुराने बकाया बिल भी लंबित पाए गए।
कनीय अभियंता संजय कुमार शर्मा और संजय कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए सभी उपभोक्ताओं पर कुल 4,39,420 रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया है। साथ ही सभी के खिलाफ लौरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में बढ़ रही बिजली चोरी पर रोक लगाने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे। कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
गांववार उपभोक्ताओं पर लगाया गया जुर्माना में लीपनी के इमरान खान पर 19776 रूपये व व्यासपुर के राजेश राम पर 9803, रमेश राम पर 9803 व सहुआटांड़ के छोटक मियां पर 17356, रेयाज मियां पर 18470, नसीम हक पर 7800 व सिकटा के कमलकांत प्रसाद पर 21314 व सिसई के सुभाष श्रीवास्तव पर 16242, बाला राउत पर 25579, उमरावती देवी पर 21235 व लाकड़ के लखु चौधरी पर 25264 व पराउटोला के धनंजय पांडे पर 38537, शिवशंकर महतो पर 32815, गुल्ली महतो पर 17179, लालदेव महतो पर 17084, रामनारायण यादव पर 12654 व तीनगछुली के जमुना महतो पर 20741, समिता देवी पर 15588 व लोहरपटिया के बदरी मुखिया पर 19662, सुगंधी देवी पर 2080, नागेंद्र ठाकुर पर 32384, किशुनदेव ठाकुर पर 38054 का जुर्माना लगाया गया है।
विद्युत विभाग ने स्पष्ट किया है कि राजस्व हानि रोकने और बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।
