नौशाद अहमद, प्रभात इंडिया न्यूज़, लौरिया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया में एसीएमओ डॉ. रमेश चंद्रा की अध्यक्षता में शनिवार को टीबी उन्मूलन अभियान को लेकर महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में टीबी रोग की रोकथाम, मरीजों की पहचान, समय पर जांच तथा नियमित दवा सेवन पर विस्तृत चर्चा की गई। एसीएमओ ने बताया कि टीबी पूरी तरह से इलाज योग्य बीमारी है, बशर्ते मरीज समय पर दवा लें और इलाज की पूरी अवधि पूरी करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चिन्हित सभी टीबी मरीजों को बलगम जांच, एक्स-रे एवं अन्य आवश्यक परीक्षण पूरी तरह निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही मरीजों को 6 महीने तक औषधि किट मुफ्त दी जाएगी। पोषण समर्थन हेतु प्रत्येक मरीज के बैंक खाते में प्रोत्साहन राशि भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी मरीजों का निक्षय ऐप पर अनिवार्य रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है ताकि उनका इलाज समय पर मॉनिटर हो सके। मरीजों के परिवार के सदस्यों की भी जांच की जाएगी और उन्हें सावधानियों व रोकथाम संबंधी जानकारी दी जाएगी।
बैठक में टीबी मरीजों की देखभाल, जरूरी दवा व्यवस्था और फॉलो-अप तंत्र को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया।
बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार, डॉ. आई. हक, अस्पताल प्रबंधक राहुल कुमार, लेखापाल अमित प्रकाश, रीना मोदी सहित कई स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।
