Oplus_16777216

नौशाद अहमद, प्रभात इंडिया न्यूज़, लौरिया।

इंडियन ऑयल द्वारा देशभर में चलाई जा रही लोकप्रिय स्कीम डीजल भराओ गाड़ी जीतो में लौरिया के महेंद्र यादव की किस्मत चमक उठी। सिसवनिया पंचायत के विशुनपुरवा वार्ड संख्या 13 निवासी महेंद्र यादव को मुजफ्फरपुर डिवीजन के लकी ड्रॉ में हीरो कंपनी की नई बाइक जीतने का सौभाग्य मिला है। वे बेतिया जिले के एकमात्र विजेता बने।
लौरिया के राहत पेट्रोल पंप से डीजल भरवाने के बाद मिले कूपन ने महेंद्र का चयन करवाया। इसी के आधार पर वे पूरे डिवीजन में विजेता घोषित हुए। इंडियन ऑयल के सेल्स ऑफिसर अश्विनी कुमार आदित्य ने राहत पेट्रोल पंप पर आयोजित समारोह में विजेता को बाइक और चाबी सौंपते हुए कहा कि कंपनी न केवल पेट्रोल-डीजल जैसे ऊर्जा उत्पादों का व्यापार करती है, बल्कि ग्राहकों को प्रोत्साहित करने के लिए समय-समय पर ऐसी आकर्षक योजनाएँ भी चलाती रहती है।
समारोह के दौरान महेंद्र यादव ने केक काटकर अपनी खुशी का इज़हार किया। राहत पेट्रोल पंप के डीलर मोकरम हुसैन ने उन्हें अलग से उपहार भी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संदीप ठाकुर,बेरिस्टर साह समेत दर्जनों ग्राहक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *