प्रभात इंडिया न्यूज़,लौरिया।

लौरिया नगर पंचायत क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग NH-727B इन दिनों पार्किंग की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। प्रखंड मुख्यालय चौक से लेकर लौरिया–बेतिया, लौरिया–बगहा, लौरिया–रामनगर और लौरिया–नरकटियागंज मार्ग तक सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से खड़े वाहन लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। स्थिति यह है कि दिनभर NH के दोनों ओर जाम लगा रहता है और दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना रहता है। स्थानीय लोगों के अनुसार लौरिया से रोजाना दो सौ से अधिक टैंपू और सैकड़ों बस व टैक्सी गुजरती हैं। वाहन पड़ाव या बस स्टैंड की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण चालक NH पर ही वाहन रोककर सवारी भरते हैं। सड़क को ही अस्थायी स्टैंड की तरह उपयोग करने से जाम की समस्या और गंभीर हो गई है। कई बार एम्बुलेंस व जरूरी सेवा से जुड़े वाहन भी जाम में फँस जाते हैं। व्यापारियों और राहगीरों का कहना है कि नगर पंचायत और प्रशासन की लापरवाही से स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। राजस्व वसूली के बावजूद न तो वाहन पड़ाव का निर्माण हुआ और न ही बस पार्किंग पर कार्रवाई दिखती है। वहीं टैंपू चालकों का कहना है कि निर्धारित स्टैंड नहीं होने के कारण सड़क किनारे वाहन खड़ा करना उनकी मजबूरी बन गई है। इस मामले पर नगर पंचायत लौरिया के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश पुरी ने बताया कि सड़क पर वाहन खड़ा करना यातायात नियमों का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड से ही वाहनों के खुलने की व्यवस्था जल्द लागू की जाएगी और उच्च अधिकारियों को भी स्थिति से अवगत करा दिया गया है।

शाम को NH727B पर लगी जाम

 

स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि प्रशासन जल्द कार्रवाई करेगा और NH-727B पर यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए ठोस कदम उठाएगा। फिलहाल बस पार्किंग और अव्यवस्थित यातायात लौरिया शहर के सामने बड़ी चुनौती बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *