नौशाद अहमद,प्रभात इंडिया न्यूज़, लौरिया।

लौरिया प्रखंड के किसान भवन में शनिवार को आयोजित प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख शंभू तिवारी ने की, जबकि प्रखंड कृषि पदाधिकारी केशव किशोर ने जिले में उर्वरक आपूर्ति की विस्तृत जानकारी साझा की।

अधिकारियों ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर एसडीएओ को उर्वरक बिक्री और स्टॉक की सतत निगरानी का आदेश दिया गया है। कालाबाजारी और जमाखोरी रोकने के उद्देश्य से विशेष टीम गठित की गई है, जो क्षेत्र में लगातार निरीक्षण करेगी और अनियमितता पाए जाने पर तत्काल छापेमारी कर कानूनी कार्रवाई करेगी।

बैठक में जैविक खेती को भविष्य की जरूरत बताते हुए इसे प्रखंड में व्यापक स्तर पर प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया गया। अधिकारियों ने कहा कि किसानों को प्राकृतिक उर्वरकों, जैविक विकल्पों और सतत खेती के लाभों के बारे में जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा, जिससे रासायनिक उर्वरकों पर निर्भरता कम हो सके और मिट्टी की उर्वरता बरकरार रहे।

बैठक में कृषि थोक उर्वरक विक्रेताओं और उर्वरक कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया और कृषि प्रणाली को और सुदृढ़ बनाने के सुझाव प्रस्तुत किए।

मौके पर अनुज मल, विक्रम शर्मा,अशोक पांडेय, उमेश राम, अजय नाथ तिवारी समीम अफजल मनीष कुमार लाल बाबू पांडे मनीष सिंह अर्जुन सिंह वीरेंद्र प्रसाद उमेश कुमार संजय कुमार उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *