प्रभात इंडिया न्यूज़ | पश्चिम चम्पारण ब्यूरो रिपोर्ट
बेतिया। आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर निर्वाची पदाधिकारी (07) चनपटिया विधानसभा क्षेत्र-सह-उप विकास आयुक्त, पश्चिम चंपारण श्री सुमित कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्वाचन से जुड़ी विभिन्न तैयारियों की समीक्षा की गई और पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
निर्वाची पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी मतदाताओं को 30 अक्टूबर 2025 तक मतदाता पर्ची उपलब्ध कराई जाए। साथ ही, सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाएँ सुनिश्चित की जाएँ। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर हेल्पडेस्क का गठन किया जाए, जहाँ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और जीविका दीदियाँ मतदाताओं की पहचान कर आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगी।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं के लिए बूथ तक आने-जाने की विशेष परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
निर्वाची पदाधिकारी ने वाहन कोषांग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि 05 नवम्बर 2025 से वाहन जब्ती की प्रक्रिया जिला परिवहन पदाधिकारी की सहायता से प्रारंभ करें और 08 नवम्बर 2025 तक सभी वाहन डिस्पैच सेंटर पर पहुँचाना सुनिश्चित करें।
सभी सेक्टर पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि मतदान केंद्र से 100 मीटर के दायरे में किसी भी राजनीतिक दल का कार्यालय नहीं रहेगा और सभी केंद्रों पर पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था की जाए।
बैठक में निदेशक जि० ग्रा० वि० अभि० श्री अरुण प्रकाश, सहायक निर्वाची पदाधिकारी श्री पुरषोत्तम त्रिवेदी, सभी सेक्टर पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, तथा संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित रहे।
