प्रभात इंडिया न्यूज़ | आशीष पांडेय लौरिया
लौरिया स्थित साहू जैन विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित स्व. परमानंद ठाकुर एवं स्व. मनोज ठाकुर राज्य स्तरीय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत गुरुवार को खेले गए मुकाबले में लखनऊ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बनारस को 8 विकेट से मात दी।मैच में टॉस जीतकर बनारस के कप्तान महंत कुमार ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन लखनऊ के सधे हुए गेंदबाजी आक्रमण के सामने बनारस की टीम टिक नहीं सकी। पूरी टीम 18 ओवर में महज 72 रन पर सिमट गई। लखनऊ की ओर से रामरतन कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट झटके।
आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम ने संयम और आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में दो विकेट खोकर 75 रन बना लिए और मुकाबला अपने नाम कर लिया।बेहतरीन गेंदबाजी के लिए रामरतन कुमार को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। उन्हें यह पुरस्कार प्रमोद ठाकुर एवं अभय श्रीवास्तव द्वारा प्रदान किया गया। आयोजक राजू ठाकुर ने बताया कि टूर्नामेंट का अगला मुकाबला शुक्रवार को अलीगढ़ और बनारस के बीच खेला जाएगा।मैच में अंपायर की भूमिका राज गुप्ता और संजय कुमार ने निभाई। खेल प्रेमियों की भारी भीड़ ने मैदान में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान संदीप ठाकुर, उज्वल ठाकुर, डॉ. प्रमोद कुमार, मोजमीज देवान, संजय कुमार, राजा गुप्ता, डिंपल सिंह, राहुल कुमार, सिकंदर राय सहित इलेवन स्टार क्रिकेट परिवार के कई सदस्य उपस्थित रहे।
