प्रभात इंडिया न्यूज़ | आशीष पांडेय | लौरिय
लौरिया थाना क्षेत्र में नशाखुरानी की एक गंभीर साजिश सामने आई है, जिसमें एक ई-रिक्शा चालक बाल-बाल बच गया। बेहोशी की हालत में सड़क किनारे गिरे चालक को डायल 112 की पुलिस टीम ने समय रहते अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई।पीड़ित की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के दीउलिया वार्ड संख्या-24 निवासी नईम आलम के पुत्र शेख नौशाद के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, शेख नौशाद दीउलिया चौक पर ई-रिक्शा लेकर खड़े थे, तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने लौरिया चलने के लिए ई-रिक्शा रिजर्व किया।यात्रा के दौरान तिवारी चौक के पास आरोपी ने चाय पीने के बहाने चालक को भी चाय पिलाई, जिसमें नशीला पदार्थ मिलाए जाने की आशंका जताई जा रही है। इसके बाद रामनगर मार्ग पर लचका के समीप पहुंचते ही चालक को अत्यधिक नींद आने लगी और वह ई-रिक्शा से सड़क किनारे गिर पड़ा।
आसपास लोगों की भीड़ बढ़ते देख आरोपी ई-रिक्शा छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम के अधिकारी पंकज पासवान मौके पर पहुंचे और बेहोश चालक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। चालक के पूरी तरह होश में आने के बाद उसका बयान दर्ज किया जाएगा। पुलिस सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है।
