(प्रभात इंडिया न्यूज़/डेस्क/बिहार पिंटू कुमार रौनियार)
राष्ट्रीय राजमार्ग 727AA (मनुआपुल–बेतिया) तथा NH-730 (सेवरही, उत्तर प्रदेश) तक के लिए अधिग्रहित भूमि के मुआवज़ा भुगतान से संबंधित कार्यों को त्वरित गति देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन पश्चिम चंपारण द्वारा अंचलवार विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
इन शिविरों में रैयतों के कागजातों का संकलन, लंबित आवेदनों के निस्तारण तथा छूटे रैयतों को नोटिस तामील कराने की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी।
शिविर कार्यक्रम का विस्तृत विवरण
05 एवं 06 दिसंबर 2025 – ठकराहा अंचल कार्यालय
(मौजा–ठकराहा, श्रीनगर, भगवानपुर)
08 एवं 09 दिसंबर 2025 – बैरिया अंचल कार्यालय
(मौजा–पटजिरवा)
10 एवं 11 दिसंबर 2025 – योगापट्टी अंचल कार्यालय
(मौजा–कोहड़ा, पिपरा नौरंगिया)
12 एवं 13 दिसंबर 2025 – चनपटिया अंचल कार्यालय
(मौजा–गुरवलिया विश्वास, तूरहापट्टी, भरपटिया)
इन शिविरों में अपर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, कानूनगो सहित जिले के भू-अर्जन कार्यालय, पश्चिम चंपारण, बेतिया के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहकर समस्त प्रक्रिया का संचालन करेंगे।
जिला पदाधिकारी का निर्देश
जिला पदाधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार ने संबंधित अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे निर्धारित तिथियों पर अपने सभी राजस्व कर्मियों एवं अंचल निरीक्षकों के साथ पूर्ण उपस्थिति सुनिश्चित करें।
उन्होंने शिविर स्थल पर आमजन की सुविधा और सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया है।
