वाहन जांच व्यवस्था, लॉगबुक एवं CCTV सिस्टम की गहन समीक्षा — सुधार के दिए निर्देश
प्रभात इंडिया न्यूज़ शशि कुमार
चनपटिया। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या-07 चनपटिया में उप विकास आयुक्त ने देर रात करीब 12:30 बजे से विभिन्न स्टैटिक सर्विलांस टीम (SST) पोस्टों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चुहड़ी पोस्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल उपस्थित पाए गए, जिनसे जांच किए गए वाहनों की जानकारी ली गई तथा लॉगबुक की जांच की गई।
इसके पश्चात उप विकास आयुक्त सिकरहना नदी पुल के पास स्थित SST पॉइंट पहुंचे, जहां लॉगबुक संधारण में अनियमितता पाई गई। इस पर उन्होंने तत्काल सुधार करने का निर्देश दिया।
घोघा चौक के पास बने SST पोस्ट पर उप विकास आयुक्त की उपस्थिति में कई वाहनों की गहन जांच की गई। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पोस्ट पर लगा CCTV कैमरा काम नहीं कर रहा था, जिसे शीघ्र चालू कराने का निर्देश दिया गया।
मौके पर उपस्थित मजिस्ट्रेट ने पोस्ट पर महिला पुलिस बल की तैनाती की मांग रखी, ताकि महिला यात्रियों के पर्स व निजी सामानों की जांच में सुविधा हो सके।
भ्रमण के क्रम में उप विकास आयुक्त ने कुछ नए SST पोस्ट स्थलों को भी चिन्हित किया, जिनमें कैथवलिया–लौरिया रोड, लौरिया–मझौलिया रोड आदि स्थानों पर गश्ती बढ़ाने और वाहनों की सघन जांच करने के निर्देश दिए।
इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं नगर कार्यपालक पदाधिकारी चनपटिया भी उपस्थिति रहे।
