प्रभात इंडिया न्यूज़ | अजय शर्मा | मधुबनी
मधुबनी। शुक्रवार को मधुबनी प्रखंड की प्रमुख विजया सिंह ने लोहिया स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मधुआ पंचायत के वार्ड संख्या 03 में नव-निर्मित सामुदायिक शौचालय का विधिवत उद्घाटन किया। यह शौचालय पंचायत समिति मद से लगभग ढाई लाख रुपये की लागत से निर्मित किया गया है।
उद्घाटन के दौरान प्रमुख विजया सिंह ने कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित लोहिया स्वच्छता अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता को बढ़ावा देना और आम लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है। सामुदायिक शौचालय के निर्माण से खुले में शौच की समस्या से निजात मिलेगी, खासकर महिलाओं को होने वाली परेशानियों का स्थायी समाधान होगा।
इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं मीरा देवी, चंदन केसरी, प्रियंका देवी एवं चंदा देवी सहित अन्य महिलाओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सामुदायिक शौचालय बनने से अब उन्हें बाहर शौच के लिए नहीं जाना पड़ेगा, जिससे सुरक्षा और स्वच्छता दोनों सुनिश्चित हुई है।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
