प्रभात इंडिया न्यूज़, लौरिया
लौरिया प्रखंड के बगही बसवरिया पंचायत के बगही चौक पर युवा और दूरदृष्टि वाले उद्यमी शाकिर अहमद के नए इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम रॉयल इंटरप्राइजेज का भव्य उद्घाटन समारोह बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर पंचायत के मुखिया इंतेखाब अहमद उर्फ़ गोलू विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि शोरूम की शुरुआत न सिर्फ क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह गाँव और आसपास के इलाकों में आधुनिक, किफायती और पर्यावरण–अनुकूल परिवहन सुविधाओं का एक नया अध्याय भी खोलता है।
मुखिया ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग के बीच यह पहल युवाओं के लिए प्रेरणादायक है और स्थानीय स्तर पर रोजगार व विकास के नए अवसर भी प्रदान करेगी। उन्होंने शाकिर अहमद को दिल से ढेरों शुभकामनाएँ देते हुए उनके शोरूम की उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
