(प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार बेतिया पिंटू कुमार रौनियार )
बेतिया।इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 में बिहार स्टेट में विज्ञान संकाय में प्रिया को प्रथम, वाणिज्य संकाय में निशांत राज को तृतीय एवं जागृति को कला संकाय में 12 वा रैंक है।समूचे जिले का नाम हुआ रोशन।जिला प्रशासन के लिए यह अत्यंत ही गौरव का विषय है, सम्मान का विषय है: जिलाधिकारी।भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन कर पश्चिम चम्पारण जिला का परचम लहराएं।आगे की पढ़ाई के लिए जिला प्रशासन से जो भी सहायता चाहिए, छात्र-छात्राओं को अवश्य मिलेगी।इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 में स्टेट टॉपर्स में शामिल पश्चिम चम्पारण जिले के दो छात्र-छात्राओं एवं एक जिला टॉपर को आज जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया।राज्य संपूर्ण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हरनाटांड़, बगहा-02 की छात्रा सुश्री प्रिया जायसवाल (माता-श्रीमती रीमा देवी एवं पिता-श्री संतोष जायसवाल) ने 484 अंक प्राप्त करते हुए विज्ञान संकाय में समूचे बिहार में प्रथम रैंक हासिल की है। इसी तरह उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, मठिया, लौरिया के छात्र श्री निशांत राज (माता-श्रीमती रिंकी देवी एवं पिता-श्री बृजेश्वर प्रसाद) ने 471 अंक प्राप्त करते हुए वाणिज्य संकाय में समूचे बिहार में तृतीय रैंक हासिल किया है। साथ ही सहकारी प्रो. बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, पटखौली, बगहा-02 की छात्रा सुश्री जागृति कुमारी (माता-श्रीमती अमिता देवी एवं पिता-श्री विद्या सागर साह) ने कला संकाय में 466 अंक लाकर समूचे बिहार में 12 वां रैंक (जिला टॉपर) प्राप्त किया है।जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में सुश्री प्रिया जायसवाल, श्री निशांत राज एवं सुश्री जागृति कुमारी को मेडल, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उपहार स्वरूप स्मार्ट वॉच तथा शॉल आदि भी प्रदान किया गया।जिलाधिकारी ने टॉपर्स छात्र-छात्राओं से आगे की पढ़ाई, अभिरूचि आदि के बारे में फीडबैक लिया और छात्र-छात्राओं की हौसला आफजाई की। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन के लिए यह अत्यंत ही गौरव का विषय है, सम्मान का विषय है। साथ ही समस्त जिलेवासियों के लिए भी गौरवान्वित होने का क्षण है। गांव में ही रहकर सरकारी विद्यालय में पठन-पाठन कर तीसरा स्थान प्राप्त करना वाकई काबिलेतारीफ है।
जिलाधिकारी ने स्टेट एवं जिला टॉपर्स से कहा कि सकारात्मक भावना के साथ आगे की पढ़ाई जारी रखें और पूरी लगन एवं मेहनत के साथ लक्ष्य की प्राप्ति करें। भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन कर पश्चिम चम्पारण जिला का परचम लहराएं। उन्होंने कहा कि आगे की पढ़ाई के लिए जिला प्रशासन से जो भी सहायता चाहिए, छात्र-छात्राओं को अवश्य मिलेगी। उन्होंने टॉपर्स के माता-पिता, अभिभावक, शिक्षक सहित समस्त जिलेवासियों को इस उपलब्धि पर ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, उप विकास आयुक्त, श्री सुमित कुमार, अपर समाहर्ता (राजस्व), श्री राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच), श्री कुमार रविंद्र, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर, श्री विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा, श्री गौरव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, नरकटियागंज, श्री सूर्य प्रकाश गुप्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री सुजीत कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री मनीष कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, पीएम पोषण योजना, कुणाल गौरव, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना, श्री कुमार अनुभव, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता, श्रीमती गार्गी कुमारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, योजना एवं लेखा, सुश्री अलका सहाय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।