ड्राइवर सहित पांच कि हालत की हालत चिंताजनक।
प्रभात इंडिया न्यूज़, संवाददाता, लौरिया।
लौरिया रामनगर मुख्य मार्ग पर धोबानी गांव के समीप लौरिया से रामनगर जा रही ट्रक और रामनगर से लौरिया आ रही पियूष ट्रेवल्स बस में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें बस में सवार बस चालक सहित करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन के सहयोग से लौरिया रेफरल अस्पताल पहुँचाया गया।
जिसमें पांच की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का चालक बस केबिन में दब गया था। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से बस चालक को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और पुलिस की गाड़ी से उसे रेफरल अस्पताल लौरिया लाया गया और उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहीं घायलों की पहचान सबुनी चौक रामनगर निवासी विपिन शर्मा की 16 वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी व न्यू मार्केट रामनगर निवासी अनिल कुमार छपवलिया की 17 वर्षीय पुत्री तनीषा छपवलिया व तुरहा टोली रामनगर निवासी मुखलाल साह के 23 वर्षीय पुत्र वैजू कुमार व रामनगर निवासी स्व. गणेश राम का 60 वर्षीय पुत्र रामेश्वर राम व वृति टोला सौरहा पहाड़पुर निवासी दसरथ यादव का 22 वर्षीय पुत्र अनुरुद्ध यादव और न्यू मार्केट रामनगर निवासी अमित कुमार छपवलिया का 16 वर्षीय पुत्र आशीष छपवलिया के रूप में हुई है। वहीं बस चालक की पहचान नदवा मुरली निवासी सूरजान अंसारी के 30 वर्षीय पुत्र नबी आलम के रूप में हुई है। वही बस और ट्रक की भिड़ंत के कारण लौरिया रामनगर मुख्य मार्ग कुछ घंटों के लिए बाधित रहा। लौरिया पुलिस ने जेसीबी की मदद से बस और ट्रक को रास्ते से हटाकर सड़क को खाली कराया, तब जाकर सडक पर आवागमन सुचारु रूप से शुरू हो गया। वही इस सम्बन्ध में लौरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि सभी घायलों को पुलिस की सहायता से अस्पताल पहुँचाया गया, सभी का इलाज जारी है। वहीं बस और ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया हैं, जिसे सडक के किनारे कर दिया गया ताकि सड़क पर आने-जाने वालों को कोई परेशानी न हो सके। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।