(प्रभात इंडिया न्यूज/डेस्क बिहार /बगहा ।पिंटू कुमार रौनियार)




चौतरवा। रविवार को ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए,प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार मिश्र ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रूप देते हैं।हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्गदर्शन की आवश्यकता है।कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इस बीच कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया प्रतिनिधि डॉ.अभिषेक मिश्र द्वारा वार्षिक परीक्षा में अच्छे रैंक से उत्तीर्ण बच्चों को मेडल और किताब से पुरस्कृत किया गया।फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता सहित कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। इस दौरान डायरेक्टर राहुल कुमार मिश्र ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया।इस दौरान उन्होंने ने भी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।गया। इस मौके पर शिक्षक विश्वजीत कुमार,राजकुमार दुबे,रजत कुमार,गोलू कुमार,नाव्या कुमारी,अदिति कुमारी, सुधा कुमारी, रिंकी कुमारी, स्नेहा कुमारी, अमृता कुमारी सहित गार्जियन उपस्थित रहे।