प्रभात इंडिया न्यूज़/बेतिया (सोनू भारद्वाज)
पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय वृंदावन पश्चिम चम्पारण के प्राचार्य हरि लाल ने बताया कि विद्यालय में पीएम श्री योजना के अनुसार माइंड ट्रेनिंग, गाइडेंस एवं काउन्सलिंग एवं व्यक्तित्व विकास के दो दिवस की कार्यशाला का आयोजन अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त माइन्ड ट्रेनर एवं मोटीवेशनल स्पीकर डॉ मनोकूल के द्वारा किया गया। विद्यार्थियों को इस माधयम से भविष्य में अपने योजना बनाने एवं अपने व्यक्तित्व को निखारने में काफी सहयोग मिलेगा। प्राचार्य हरि लाल ने बताया कि कार्यक्रम के द्वारा विद्यार्थियों को अपने जीवन जीने की कला एवं लक्ष्य प्राप्त करने के तरीके बताये गये। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय पश्चिम चम्पारण के विज्ञान शिक्षक विश्व मोहन प्रसाद ने बताया कि विद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त माइंड ट्रेनर डॉ मनोकूल के द्वारा मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जवाहर नवोदय विद्यालय के विज्ञान शिक्षक विश्व मोहन प्रसाद ने बताया कि छात्र- छात्राओं में काफी उत्साह, उमंग एवं जिज्ञासा रही। उन्होंने बताया कि पीएम श्री योजना के तहत विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास, एवं भविष्य के लक्ष्य निर्धारण को ध्यान में रखकर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला में डाॅ मनोकूल ने माइंड के प्रयोग एवं व्यक्तित्व विकास के साथ साथ लक्ष्य निर्धारण एवं लक्ष्य की प्राप्ति हेतु विद्यार्थियों के साथ अनेकों कार्यकलाप कराये गये।