प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा आशुतोष जयसवाल
बगहा एक प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन कार्यालय मे बुधवार को कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने सभी पीआरएस के साथ बैठक की।इस बैठक मे 24 पंचायतों में बन रहे 18 खेल मैदान की कार्यों की समीक्षा की गई।जिसमें पंचायतवार प्रगति कार्य की रिपोर्ट मांगी गई।पीओ राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि खेल मैदान समय पर पूरा करे और आधार सत्यापन,पीएमएवाईजी का जॉब कार्ड जारी रखने,मनरेगा योजना से चल रही कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया।पंचायत में चल रहे कार्य एवं अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।आगे पीओ द्वारा यह भी बताया कि उपविकास युक्त द्वारा निर्देशित किया गया है,कि एक सप्ताह के भीतर खेल के मैदान का कार्य पूरा कर लेना है।इस बैठक मे जेई सतेंद्र कुमार सिन्हा,पीटीए अरुण कुमार सिंह,पीआरएस उमेश पाल,विजय कुमार,संजय कुमार,प्रेमनाथ पासवान,अखिलेश कुमार,भगवान कुमार,दिग्विजय भारती,राम कुमार,रघुनाथ प्रसाद,रविंद्र कुमार,वीरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।