प्रभात इंडिया न्यूज/मैनाटांड
इनरवा थाना क्षेत्र के पिडारी पंचायत के वार्ड नंबर 8, उस्ताद बहुअरवा गांव में पिछले 20 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा हुआ है. जिससे 100 घरों से अधिक परिवारों को बिजली किल्लत से जूझना पड़ रहा है. सरकार की मंशा के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर के खराब होने के अगले 48 घंटों के भीतर बदले जाने चाहिए. लेकिन हकीकत में उस्ताद बहुअरवा गांव में सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ती दिखीं. ट्रासंफारर्मर खराब होने से गांव में करीब 20 दिन से अंधेरा पसरा है. साहेब देवाना, विकास कुमार, कैलाश मांझी, राजेंद्र मांझी, सतन मांझी, बिहारी दास, कानाही दास, मुन्नीलाल मांझी, धनिलाल दास, मू उषा, मू शांति, ललिता देवी आदि सैकड़ों ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुये बताया की ट्रांसफॉर्मर जले 20 दिन हो गए. ग्रिड में फोन कर के सूचित भी किया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. विगत दिनों से अंधेरे में गुजर बसर करना पड़ रहा है. इधर जेई सुशील कुमार ने बताया की ट्रांसफॉर्मर रिसीव कर लिया गया है 24 घंटे की अंदर लग जाएगी.