प्रभात इंडिया न्यूज़/बेतिया सोनू भारद्वाज
बिहार बोर्ड के द्वारा इंटर व मैट्रिक की परीक्षा सफलता पूर्वक संपन्न चुकी है, अब ऐसे में छात्र व छात्राएं बेसब्री से अपने परीक्षाफल का इंतजार कर रहे हैं। बिहार बोर्ड के अनुसार आज से यानी 24 फरवरी से इंटर की कॉपियां जांचने का कार्य भी शुरू हो रहा है। ऐसे में हमारे पास कुछ स्टूडेंट्स आते हैं और अपनी आप बीती सुनाते हैं। दरअसल, परीक्षा के बाद सभी स्टूडेंट्स रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, जो स्कैमर्स के लिए बच्चो को ठगने का एक अवसर है।
छात्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके पास एक कॉल आया और उनसे उनका रोल नंबर और रोल कोड मिलाया गया फिर उनके बताया गया की वे बिहार बोर्ड ऑफिस पटना से बात कर रहे हैं तथा अभी डाटा एंट्री ऑपरेटर हैं। आगे वे कहते हैं कि आप एक विषय में फेल हैं तथा उनको यह भी बताया जाता है कि कुछ पैसे दे कर वे उसे first devision दे सकते हैं अन्यथा फेल करने या second करने की बात रहे हैं।
कुछ छात्र आनन फानन में आकर उन स्कैमर्स को पैसे दे दे रहे हैं, और उनके बाद स्कैमर ला पता हो जा रहा है। आप सब छात्रों और छात्राओं को यह बताना चाह रहा है की ये सब scam calls हैं, इनसे सावधान रहे, अपना एक भी information उनके साथ साझा न करे और खास कर एक रुपए भी उनके UPI पे ना भेजे
अब तक अपने स्तर पर जांच करने के बाद हमें यह पता लगा है कि यह स्कैमर्स ट्रूकॉलर पर लगातार अपना नाम बदल रहे हैं और कुछ ने अपना नाम पटना बोर्ड ऑफिस के नाम से ही रजिस्टर कर लिया है हमने बिहार बोर्ड हेड ऑफिस को भी कॉल करने की कोशिश की ताकि हम यह शिकायत उन तक पहुंच सके लेकिन उनके सारी लाइन व्यस्त बताई जा रही हैं। नीचे दिए नंबर उन sacmmers के हैं जो उन छात्रों ने हमसे साझा किया, अगर इनमें से किसी नंबर या कोई भी अनजान नंबर से आपको इस तरह का कॉल आता है तो फॉरन कॉल record करे और नजदीकी थाना में शिकायत डाले ताकि मासूम बच्चो को इस स्कैम से बचाया जा सके!
8343968868, Yogendra
9635806347,
9903540999,