प्रभात इंडिया न्यूज़,लौरिया।
नगर पंचायत लौरिया के वार्ड संख्या पांच नया टोला में किलकारी इमरजेंसी हॉस्पिटल का उद्घाटन पैक्स अध्यक्ष राजू ठाकुर और पूर्व मुखिया विपिन शाह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
अस्पताल के व्यवस्थापक अजय कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं को नाजायज कमाई का जरिया नहीं बनाया जाना चाहिए। निजी हॉस्पिटल को अपना हित देखते हुए मरीज के हित का ध्यान रखना चाहिए। गरीब मरीजों को कम से कम कीमत पर अच्छी स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराना हमारी पहली प्राथमिकता होंगी।
इस दौरान डॉ. एम जाहिर डॉ नीतू और डॉ एके शुक्ला ने कहा कि हम लोग सेवा भाव से इस अस्पताल का संचालन करेंगे।