पर्यवेक्षण गृह के बच्चों को समाज की मुख्यधारा में लाने हेतु करें सार्थक प्रयास करें। विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान एवं बाल गृह में रह रहे बच्चों की करें समुचित देखभाल करें। जिलाधिकारी ने विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, बाल गृह एवं पर्यवेक्षण गृह का निरीक्षण किया।पर्यवेक्षण गृह के बच्चों द्वारा परिसर में विज्ञान पर आधारित नवप्रवर्तन प्रदर्शन का जिलाधिकारी ने अवलोकन किया।बच्चों की प्रतिभा देखकर की हौसला आफजाई की, मनोबल बढ़ाया।
(प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार बेतिया पिंटू कुमार रौनियार )
जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने आज विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, बाल गृह एवं पर्यवेक्षण गृह का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि यहां पर रह रहे बच्चों की देखभाल अच्छे तरीके से करें। किसी भी बच्चे को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इस बात का विशेष ध्यान रखें। प्रत्येक बच्चे की देखभाल अपने बच्चे की तरह ही करें, अगर किसी बच्चे को कोई परेशानी होती है तो उसका निराकरण तुरंत करें। बच्चों की देखभाल करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। पूरी मानवीय संवेदना के साथ बच्चों की देखभाल करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अनाथ एवं बेसहारा बच्चों की देखभाल करना ईश्वर की स्तुति करने जैसा है, इस कार्य को पूरी आत्मीयता के साथ करें।निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा बच्चों को दी जा रही विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का जायजा लिया गया तथा संबंधित पदाधिकारियों से इस संदर्भ में आवश्यक जानकारी ली गई और दिशा-निर्देश दिएगए। उन्होंने निर्देश दिया कि बच्चों के पठन-पाठन हेतु पाठ्य पुस्तक, कॉपी, कलम, पेंसिल, रबर आदि की समुचित व्यवस्था हर हाल में होनी चाहिए। साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था को निरंतर मेंटेन किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि नियमित रूप से बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण हर हाल में किया जाए। बच्चों को दिए जा रहे खानपान में गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए, उन्हें उच्च गुणवत्ता वाला खानपान समय पर मुहैया कराया जाए।पर्यवेक्षण गृह के बच्चों द्वारा परिसर में विज्ञान पर आधारित नवप्रवर्तन प्रदर्शन लगाई गई थी, जिसका अवलोकन जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया। अवलोकन के पश्चात उन्होंने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने बच्चों से कहा कि सभी को यहां बेहतर सुविधा प्रदान की जा रही है। यहां से निकलने के बाद समाज की मुख्यधारा से जुड़कर समाज एवं देश की सेवा करें।इस अवसर पर विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री सुजीत कुमार, प्रभारी पदाधिकारी, श्री ब्रजभूषण कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।