प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा सोनू भारद्वाज 

दिव्यांगजनों की मांग पर न्यायिक एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शिविर क किया गया आयोजन-सांसद सुनील कुमार

बगह भारत सरकार एडीपी योजना के अंतर्गत कृत्रिम अंग उपकरण वितरण को लेकर 27 फरवरी से 1 मार्च तक बगहा व नरकटियागंज में अलग अलग परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। और कैंप में वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को निश्शुल्क उपकरण मुहैया कराने की कार्रवाई भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर के सौजन्य से की जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने बगहा और नरकटियागंज में आयोजन स्थल व तिथि को लेकर रोस्टर जारी कर दिया है। जारी रोस्टर के मुताबिक 27 और 28 फरवरी को बुनियाद केंद्र बगहा दो में और 29 फरवरी व 1 मार्च विवाह भवन नरकटियागंज में परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। परीक्षण शिविर के दौरान स्वच्छ पेयजल, मोबाइल शौचालय, प्राथमिक चिकित्सा, आधार कार्ड पंजीकरण की व्यवस्था रहेगी। उक्त जानकारी बाल्मीकि नगर के सांसद सुनील कुमार ने दी उन्होंने बताया कि बाल्मीकि नगर क्षेत्र की जनता के जनता के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा तत्पर रहते हुए सरकार की विभिन्न सरकार की विभिन्न योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं ताकि योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों को मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!