परिवार व क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल, जिला को किया गौरवान्वित, लोगों ने दी बधाई।
प्रभात इंडिया न्यूज़,संवाददाता,मैनाटाड़।
बिहार गृह विभाग के सीनियर डीएसपी रैंक के चार पुलिस अधिकारियों को अपर पुलिस अधीक्षक एएसपी के पद पर पदोन्नति किया है। जिसमें पश्चिमी चंपारण जिला के मैनाटांड़ प्रखंड के पिरारी गांव के निवासी मोहम्मद तनवीर अहमद को पदोन्नति मिली है। उनके प्रमोशन के बाद परिवार समेत क्षेत्र एवं जिले वासियों में खुशी का माहौल है। इस संबंध में बिहार सरकार गृह विभाग आरक्षी शाखा के उपसचिव विनोद कुमार दास ने अधिसूचना जारी कर कहा है कि मोहम्मद तनवीर अहमद समेत अन्य चार पुलिस पदाधिकारी को अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रमोशन किया जाता है। वहीं तनवीर अहमद के बड़े भाई तुल्य लोको पायलट महमूद आलम ने बताया कि तनवीर अहमद की मेहनत, लगन, ईमानदारी तथा कर्तव्य निष्ठा ने उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है। इसके लिए उन्होंने विभाग का आभार व्यक्त भी किया है। उन्होंने बताया कि तनवीर अहमद विद्यार्थी जीवन से ही काफी होनहार थे। उनके अपने कड़ी मेहनत के बदौलत यह कामयाबी मिली है। कामयाबी मिलने पर पूर्व मंत्री खुर्शीद आलम, विधायक वीरेंद्र गुप्ता, सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर सरदार अतर सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता मधुसूदन प्रसाद, डॉ उमेश कुमार पांडेय, मुखिया राजदेव पासवान, सरपंच पति यूगूल राम, समिति गर्भु पासवान, सेवानिवृत्त शिक्षक शिवचंद्र ठाकुर समेत हरिनारायण प्रसाद, चंदीप सिंह, नारद ठाकुर, जंग बहादुर गिरी व मोहम्मद गफ्फार आदि ने बधाई दी है।