प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा सोनू भारद्वाज
बगहा पुलिस जिला बगहा में एसपी सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में व्यवहार न्यायालय बगहा के पदाधिकारियों, लोक अभियोजकों एवं अभियोजन शाखा के पदाधिकारीयों व कर्मियों के कठिन परिश्रम एवं लगातार गवाहों का माननीय न्यायालय में ससमय उपस्थापित कराने एवं अभियोजन साक्ष्यों को मजबूती से रखने के फलस्वरूप माह फरवरी एक से 23.फरवरी तक बगहा पुलिस ज़िला में पाँच केसों में माननीय न्यायालय के द्वारा सश्रम कारावास एवं जुर्माना का दंड की सजा सुनाई गई है एसपी ने बताया रामनगर थाना काण्ड संख्या-217/20, धारा 08 पॉक्सो एक्ट अभियुक्त को तीन फरवरी को
मलिकार देवान साकिन-मेघवाल मठिया थाना-रामनगर को
तीन वर्ष कठोर कारावास एवं 5000 (पाँच) हजार रुपया जुर्माना अर्थदण्ड नहीं देने पर 02 (दो) माह अतिरिक्त कारावास पिड़िता को 50,000 रूपया प्रतिकर देने का आदेश हुआ (विशेष लोक अभि० (पॉक्सो) श्री जयशंकर) , रामनगर थाना काण्ड संख्या-150/22, धारा-08 पॉक्सो एक्ट
अभियुक्त मोहन साह साकिन-मुड़िला थाना-रामनगर को 13 फरवरी को तीन वर्ष कठोर कारावास एवं 5000 (पाँच) हजार रुपया जुर्माना अर्थदण्ड नहीं देने पर 02 (दो) माह अतिरिक्त कारावास
विशेष लोक अभि० (पॉक्सो) श्री जयशंकर)