प्रभात इंडिया न्यूज़/भीतहां अजय कुमार गुप्ता
पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहद शनिवार को प्रखंड के संत जेवियर ए वन स्कुल मुराडीह के प्रांगड़ में वार्षिकोत्सव सह अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अथिति पुर्व मंत्री राजेश सिंह उक्त कार्यक्रम में उपस्थित हुए।जिसमें कार्यक्रम का आगाज करते हुए उपस्थित मुख्य अथिति सहीत गणमान्य लोगों तथा अभिवावकों का माल्यार्पण किया गया तदोपरांत बच्चों द्वारा तरह तरह कार्यक्रम तथा झांकियां निकाली गयी।बच्चों के प्रस्तुति से उपस्थित अभिभावक भाउक हो गये तथा उनके द्वारा प्रस्तुति पर खुश होकर प्रोत्साहित किया गया। बच्चों द्वारा माता पिता पर जैसी करनी वैसी भरनी नाट्य कला कि प्रस्तुति कि गयी जिसपर उपस्थित लोगों कि आंखें भर आईं। बच्चों द्वारा झांसी कि रानी नाट्य कला कि प्रस्तुति कर भारतीय विरांगना झासी के रानी के विरगाथा का याद दिलाया गया।वही उक्त अनोखे कार्यक्रमो को देखने के लिए सैकड़ों कि संख्या में लोगों कि उपस्थिति रही।वही कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए क्षेत्र के जाने माने लोक कलाकार शिव ब्यास द्वारा पढ़ लिख बहुआ कलमीये ही पहचान है।वही कार्यक्रम को मुख्य अतिथि पुर्व मंत्री ने कहा कि इस तरह का आयोजन में मुझे आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ उसके लिए विधालय के प्रबंधक इन्द्र जीत कुशवाहा को बधाई देता हु तथा मैं आपसे निवेदन करना चाहता हु कि आप अपने बच्चों के शिक्षा पर जरूर दें। मंत्री ने अपने सम्बोधन में शिक्षा और बच्चों के प्रस्तुति को भी सराहते हुए आपने लक्ष्य पर चलने कि सलाह दी। सुरेश गुप्ता ने कहा कि आप लोग अपने बच्चों को शिक्षा जरूर दिलवाने का काम करें।,जदयु प्रखंड अध्यक्ष मधुबनी दुधनाथ कुशवाहा,ने कहा कि इस सुदुर क्षेत्र में इस तरह का शिक्षा का अलख जगाना एक अनोखा पहल है वहीं कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जदयु प्रखंड अध्यक्ष विभव राय ने कहा कि बहुत ही सौभाग्य कि बात है कि गंडक पार के इस तरह का व्यवस्था दिया गया है और बच्चों में जो उर्जा देखने से मन प्रफुल्लित हो उठा इसके लिए विधालय के शिक्षक और प्रबंधन को बधाई दे रहा हु। सरकार शिक्षा को बेहतर बनाने पर निरंतर काम कर रही।
जिला पार्षद प्रतिनिधि सुशील शर्मा,ने कहा कि इस विधालय द्वारा बेहतर शिक्षा का नींव स्थापित किया गया। चिलवनिया पंचायत के मुखिया संजय यादव ने कहा कि पिछड़ा क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाते बेहतर काम किया गया जिसके लिए पुरा क्षेत्र आपके लिए पुरा क्षेत्र आभारी हैं ।सहीत सैकड़ों कि संख्या में गणमान्य लोगो कि उपस्थिति रही।वही के कार्यक्रम का समापन प्रतिभागी छात्र छात्राओं को मैडल और कलम कापी देकर सम्मानित किया गया।