नरकटियागंज//शिकारपुर थाना परिसर में गुरुवार को सरस्वती पूजा को लेकर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। पदाधिकारी ने सरस्वती पूजा व विसर्जन के दौरान शांति बहाल करने की अपील की। कहा कि पूजा के लिए लाइसेंस अनिवार्य है। सभी पुजा समिति के सदस्य निर्धारित तिथि से पूर्व अपना लाइसेंस बनवा लें। सरस्वती पूजा व विसर्जन जुलूस में डीजे पर पुर्ण रूप से प्रतिबंध है। विशेष परिस्थिति में लाउडस्पीकर बजा सकते हैं। कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई तय है डीजे को जब्त कर मालिक और पूजा लाइसेंसधारी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पूजा के दौरान शांति भंग करने वालों को किसी भी सुरत में बख्शा नहीं जाएगा। विसर्जन जुलूस पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। किसी तरह की गड़बड़ी पर थानाध्यक्ष को सुचित करें, पुलिस मदद व सहयोग के लिए हमेशा तत्पर हैं। बैठक में सभापति रीना देवी, उपसभापति पूनम देवी, पूर्व उपसभापति बबलू सर्राफ, वर्मा प्रसाद, गुड्डू अग्रवाल, सहित गणमान्य समाजिक प्रबुद्ध नागरिक व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे ।।