उतर प्रदेश कुशीनगर प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क।
महाकुंभ मेला से स्नान कर घर लौट रहे श्रद्धालु गोरखपुर के समीप बैगन आर कार और ट्रक की भिड़ंत, तीन कुंभ यात्री की दर्दनाक मौत, एक जख्मी….कुम्भ मेला से वैगन आर कार से लौट रहे थे यात्री….सभी मरने वाले यात्री पहाड़पुर थाना के सटहां कचहरी टोला व अहिरौलिया गाँव के थे रहने वाले।