प्रभत इंडिया न्यूज़/दुर्गेश कुमार गुप्ता 

भितहा: आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर बगहा पुलिस अधीक्षक सुमंत कुमार सरोज द्वारा भितहा थाना क्षेत्र के बिहार – यूपी सिमा अंतर्गत पड़ने वाले सभी चेक पोस्ट एवं सीमांचल क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में एसपी ने बिनही चेक पोस्ट पर पहुच कर मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया।

एसपी ने बताया की आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुए यूपी बार्डर के सभी थानाध्यक्ष एवं चेकपोस्ट पर तैनात को सख्त निर्देश दिया गया है कि शराब एवं अन्य मादक पदार्थ के खिलाफ पैनी नजर रखे। जांच के क्रम में कोई भी मादक पदार्थ के साथ पकड़ा जाता है तो त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया जाय। उन्होंने बताया कि गंडक पार के सभी थानाध्यक्षो को सख्त निर्देशित किया गया है कि बिहार यूपी सिमा पर सघन जांच अभियान चलाया जाय। यूपी से बिहार में प्रवेश कर रहे सभी वाहनों की जांच सघनता पूर्वक किया जाय ताकि कोई भी ब्यक्ति मादक पदार्थ के साथ बिहार में प्रवेश न करे। उन्होंने बताया कि आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुए सीमांचल के बूथों का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष राकेश कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि चेक पोस्ट पर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवान को हर हाल में प्रॉपर ड्रेस कोड एवं नाम वाली बैच लगाकर ड्यूटी करना है अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निरीक्षण के क्रम में बताया कि चेक पोस्ट पर तैनात सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चेक पोस्ट पर से कोई भी वाहन यदि यूपी से होकर बिहार जाती है तो उससे संबंधित वाहन में यदि अवैध शराब या कोई अन्य इलीगल वस्तु पकड़ी जाती है, तो उसको थाना को सूचित कर कानूनी कार्यवाही किया जाय सभी पदाधिकारी की पूरी जिम्मेदारी होगी कि सभी चेक पोस्ट पर पूरी गंभीरता से विशेष कर शराब अफीम स्प्रिट इत्यादि की जांच करें। वही एसपी ने बताया कि चेक पोस्ट पर ड्यूटी कर रहे जवानों को रहने में किसी प्रकार की दिक्कत नही हो इसका भी निरीक्षण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!