प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा आशुतोष जयसवाल
बगहा, 65वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बेतिया द्वारा कमांडेंट नंदन सिंह मेहरा के मार्गदर्शन में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 25 ग्रामीण बेरोजगार महिलाओं के लिए 30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम में 65 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बेतिया एवं हीलस्टेशन फाउंडेशन रामनगर के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम डुमरी,बगही सखुआनी तथा बखरी बाज़ार से चयनित 25 सीमावर्ती महिलाओं को ग्राम पंचायत बगही सखुआनी के सामुदायिक भवन के प्रांगण में यह प्रशिक्षण प्रदान किया गया।इस अवसर पर सौरभ कुमार,उप-कमांडेंट,65 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बेतिया ने समापन समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों एवं प्रशिक्षुओं का स्वागत एवं अभिवादन किया और सभी प्रशिक्षुओं से प्रशिक्षण के बारे में प्रतिक्रिया ली,जिसमें सभी प्रशिक्षुओं ने इस प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त सिखलाई से आगंतुकों को अवगत कराते हुए इस प्रशिक्षण को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया और 65 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बेतिया एवं हीलस्टेशन फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर सौरभ कुमार,उप-कमांडेंट,65 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बेतिया ने कहा कि 65 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सीमावर्ती क्षेत्र के विकास एवं युवाओं के कौशल विकास हेतु सतत रूप से प्रयत्नशील है ताकि युवाओं को स्वावलंबी बनाकर उनके उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त किया जा सके।तत्पश्चात डॉ. गौरव झा डायरेक्टर हील स्टेशन फाउंडेशन रामनगर ने प्रशिक्षुओँ द्वारा प्रशिक्षण के दौरान मेहनत और लगन से प्रशिक्षण प्राप्त करने पर संतोष व्यक्त किया एवं साथ ही भविष्य में भी इसी प्रकार स्वयं के व्यक्तित्व विकास हेतु प्रयत्नशील रहने हेतु प्रोत्साहित किया।स्मिता चौरसिया मुखिया खटौरी पंचायत ने भी इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल एवं हिल स्टेशन फाउंडेशन रामनगर के इस कार्य की सराहना करते हुए सभी प्रशिक्षुओं को स्वयं को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने और अपने व्यक्तित्व का विकास करने हेतु प्रोत्साहित किया।इसी क्रम मे गोपाल देवनाथ सरपंच बगही सुखवानी,ब्रज किशोर महतो सरपंच परसौनी पंचायत,धीरज कुमार देवनाथ मुखिया बगही सखुआनी ने भी सभी प्रशिक्षुओं को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने पर बधाइयां एवं शुभकामनाएं देते हुए 65 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बेतिया एवं हील स्टेशन फाउंडेशन रामनगर की सराहना की साथ ही उन्होंनें 65 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बेतिया से निवेदन किया कि भविष्य में भी इसी प्रकार के रोजगारोन्मुखी कार्यक्रमों द्वारा क्षेत्र के विकास हेतु अपना योगदान देते रहेंगे।उन्होंने इस अवसर पर समय-समय पर सीमावर्ती नागरिकों हेतु आयोजित किये जाने वाले निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर,निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर,नशा मुक्त भारत अभियान,बेटी-बचाओ,बेटी पढाओ,वृक्षारोपण अभियान, स्वच्छता अभियान,सशस्त्र बलों में भर्ती हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश,सीमावर्ती युवाओं हेतु खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन एवं विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए 65 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की एवं इस प्रकार के कार्यों को समय-समय पर आयोजित कराने का अनुरोध किया।इसके साथ ही 65 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बेतिया द्वारा ग्राम बगही सखुआनी में नि:शुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जहां चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवनीत कौर,सहायक कमांडेंट (चिकित्सा) और डॉ. गौरव झा डायरेक्टर हील स्टेशन फाउंडेशन रामनगर ने जरूरतमंद स्थानीय नागरिकों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवाओं का वितरण किया।ग्राम बेलातांडी में भी नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जहां डॉ. एस. एन. सिंह,कमांडेंट (पशु चिकित्सा) द्वारा जरूरतमंद स्थानीय पशुपालकों के पशुओं की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवाओं का वितरण किया गया।इस कार्यक्रमो में डॉ. एस. एन. सिंह, कमांडेंट (पशु चिकित्सा),सौरभ कुमार,उप-कमान्डेंट,डॉ. नवनीत कौर,सहायक कमांडेंट (चिकित्सा),डॉ. गौरव झा डायरेक्टर हील स्टेशन फाउंडेशन,स्मिता चौरसिया मुखिया खटौरी पंचायत रामनगर,गोपाल देव नाथ सरपंच बगही सखुआनी,ब्रज किशोर महतो सरपंच परसौनी,धीरज कुमार देवनाथ मुखिया बगही सखुआनी,राकेश देवनाथ वार्ड सदस्य बगही सखुआनी,बृजेश कुमार यादव सहायक शिक्षक एच. एस. डुमरी,स्थानीय ग्रामीण तथा सशस्त्र सीमा बल 65 वाहिनी के बलकर्मी उपस्थित थे।