प्रभात इंडिया न्यूज़, संवाददाता,लौरिया।
नगर पंचायत लौरिया के थाना रोड में नवनिर्मित पीसीसी सड़क एवं नाली का मुख्य पार्षद व वार्ड पार्षद ने गुरुवार के दिन लोकार्पण किया।
नवनिर्मित पीसीसी सड़क एवं नाला का विधिवत उद्घाटन मुख्य पार्षद श्रीमती सीता देवी वार्ड पार्षद खुशबूरानी मुख्य पार्षद प्रतिनिधि संजय कुमार उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि लड्डू सिंह, सोनल सिंह एवं जेई अजय कुमार द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
बता दे कि लगभग ग्यारह लाख छिहत्तर हजार रुपए की लागत से पीसीसी सड़क एवं नाला का निर्माण हुआ है।
इस संबंध में मुख्य पार्षद सीता देवी ने कहा कि अब थाना रोड में आमजनों व राहगीरों को जलजमाव से मुक्ति मिलेगी। जलजमाव से मुक्ति एवं नगर पंचायत लौरिया के सर्वांगीण विकास हेतु नगर प्रशासन कृत संकल्पित है।
मौके पर सैयद तनवीर हैदर, मोहफील मियां, रवि शेखर सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।