श्रमिक निबंध मेगा कैंप में उमड़ी भीड़।

प्रभात इंडिया न्यूज़, संवाददाता,लौरिया।

प्रखंड की कटैया पंचायत के कटैया बाजार में श्रम संसाधन विभाग द्वारा श्रमिक निबंधन मेगा कैंप लगाया गया। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी स्तुति कुमारी कि देख रेख में मेगा कैंप का आयोजन किया गया।
मेगा कैंप में करीब तीन सौ पचास निर्माण श्रमिकों ने अपने निबंधन के लिए आवेदन दिया। जिनकी ऑनलाइन प्रविष्टि कर कार्ड बनाकर पुनः वितरण किया जाएगा।
बता दे कि इस कैंप का उद्देश्य श्रमिकों को सरकार की योजनाओं से जोड़ना और उन्हें उनके अधिकारों एवं सुविधाओं के प्रति जागरूक करना था। इस मौके पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने बताया कि इस तरह के कैंप भविष्य में फिर आयोजित करने की योजना है तथा जो भी लाभान्वित छूट जा रहे हैं,वे ब्लॉक कार्यालय में उनके ऑफिस में जाकर अपना निबंध करा सकते हैं।
उन्होंने निर्माण श्रमिकों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे मातृत्व लाभ,पितृत्वलाभ, विवाह के लिए वित्तीय सहायता, औजार क्रय योजना,भवन मरम्मत अनुदान योजना, मृत्यु लाभ योजना,दाह संस्कार के लिए आर्थिक सहायता,पेंशन योजना, विकलांगता पेंशन, शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता, नकद पुरस्कार समेत 14 प्रकार की योजनाओं की जानकारी दी। वहीं मौके पर मुखिया प्रतिनिधि विनोद शर्मा, जिला प्रबंधन सीएससी संचालक एवं स्थानीय मजदूर सब्रून नेसा, माला देवी, ललन महतो, अरविंद सिंह, अंजेश राम, शमशाद आलम इत्यादि मजदूर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!