प्रभात इंडिया न्यूज़, संवाददाता, लौरिया
लौरिया साहु जैन के खेल स्टेडियम में गुरुवार के दिन स्व.बंका ठाकुर नॉकआउट मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख शंभु तिवारी मुख्य पार्षद प्रतिनिधि संजय कुमार उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि लड्डू सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि पप्पू मिश्रा संत जेवियर के डायरेक्टर डी.के.तिवारी मजिस्टर राय कुणाल कुमार लाल मिश्रा एवं प्रिंसिपल मजिस्टर राय वरीय शिक्षक सत्येन्द्र दुबे द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख शंभु तिवारी ने कहा कि क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन से खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है और बेहतर प्रदर्शन हेतु खिलाड़ी जी-तोड़ मेहनत करते हैं।
वहीं क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच एलेवेन वृति टोला एवं एलेवन स्टार लौरिया के बीच खेला गया।
एलेवेन स्टार लौरिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए सात ओवर में एक विकेट के नुकसान पर अठावन रन बनाकर खेल रहे थे। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में आयोजन समिति के अध्यक्ष राहुल कुमार, सचिव संजीव गिरी एवं व्यवस्थापक राजा ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा है। टूर्नामेंट में बारह टीमें भाग ले रही हैं और छब्बीस जनवरी को टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा।