प्रभात इंडिया न्यूज़/@स्टेट एडिटर
बगहा पुलिस जिला के बथवरिया थाना पुलिस ने अशोक राउत हत्याकांड मामले के दो नामजद अभियुक्तों को छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया है।बथवरिया थानाध्यक्ष कामेंश कुमार ने बताया कि गुप्त सुचना मिली कि अशोक राउत हत्याकांड के दो नामजद अभियुक्त छुप कर मानपुर मकरी मंदिर के आस पास छुप कर रह रहा है।उन्होंने बताया कि गुप्त सुचना के आलोक में मानपुर मकरी स्थित मंदिर के पास चलाई गई।जहां हत्याकांड के दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार हत्याकांड के नामजद अभियुक्त मानपुर मकरी गांव के लालबाबु राउत व गुड्डू राउत है।जिन्हें न्यायिक हिरासत में बगहा भेजा गया।गौरतलब हो कि हत्याकांड मामले में मृतका की पत्नी ने गांव के ही लगभग 17 लोगों के विरुद्ध बथवरिया थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी।थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्याकांड मामले में फरार चल रहे सभी अभियुक्तों को शीघ्र ही गिरफ्तार की जायेगी तथा गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है।