अधूरे कागजात को लेकर जुर्माने को लेकर की गई वसूली।
प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार पिंटू कुमार रौनियार
चौतरवा। बगहा पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज निर्देश पर चौतरवा थाना की पुलिस ने क्षेत्र के रोहुआ पुल एनएच सात सौ सताइस मुख्य मार्ग पर रतवल धनहा रोहुआ पुल पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया.जहां बगैर कागजात व बिना हेलमेट और ट्रिपल लोडिंग वाले वाहनों का चालान काटकर जुर्माना वसूला गया. जानकारी देते हुए, थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में एसआई मुकेश कुमार के नेतृत्व में स दल बल द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत रतवल-धनहा मुख्य मार्ग रोहुआ पुल पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. जिसमें बगैर हेलमेट और अधूरे कागजात की जांच की गई. अधूरे कागजात को लेकर जुर्माने की वसूली की गई.अब तक बाइक सवार के विरुद्ध कुल सोलह हजार रुपये के चालान की कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि नियमों की अनदेखी के कारण लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. इसलिए बाइक सवार कागजात के साथ चलें, बिना हेलमेट पहने घर से ना निकले. थाने की पुलिस द्वारा लाइसेंस, हेलमेट व कागजात नहीं रहने वाले वाहनों का चालान काटा जा रहा है.